Home / उत्तर प्रदेश

विपक्ष के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा ;अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मतगणना से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा है.

विपक्ष के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा ;अखिलेश यादव

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मतगणना से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा है.अखिलेश का दावा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विपक्षी दलों के नेता मतगणना में हिस्सा नहीं ले पाएं. अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी जारी किया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख और पुलिस प्रमुख, इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें.

यूपी में NDA का विजय रथ रोक पाएगा सपा का PDA? अखिलेश 'MY' के भरोसे क्यों  नहीं रहना चाहते - akhilesh yadav 2024 lok sabha elections pda bjp nda up  samajwadi party

अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो.

अखिलेश यादव ने कहा, ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए. जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे.आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा.

You can share this post!

यूपी: गर्मी से मौतों के बाद अलर्ट पर

मायावती ने  कहा- मुस्लिम समाज समझ नहीं पा रहा है

Leave Comments