Home / भारत

ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष,कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर

ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष कहा- कुछ क्षेत्रों को क्षेत्रीय पार्टियों के लिए छोड़ दें, कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर

ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष,कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर 

 

ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष कहा- कुछ क्षेत्रों को क्षेत्रीय पार्टियों के लिए छोड़ दें, कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर 

 

इंडी  गठबंधन में सीट-बंटवारे को लेकर  खींचतान मची हुई है | सीट शेयरिंग को लेकर  टीएमसी और कांग्रेस के बीच भी मामला उलझा हुआ है | सभी अपनी ढपली अपना राग आलाप रहे हैं |  इसी बीच  ममता बनर्जी का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने     क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष लेते  हुए कहा- कुछ क्षेत्रों को क्षेत्रीय पार्टियों के लिए छोड़ देना चाहिए , उन्होंने कांग्रेस को  300 सीटों का ऑफर भी दिया 

Amid 'Joy Bangla' chants, Mamata supporters say: 'Didi sobaar kaaj kore;  Hindu, Musalman dekhe na' | India News - The Indian Express

सोमवार को कोलकाता में  सर्व-धर्म सद्भाव रैली  को संबोधित करते हुए उन्होंने  यह बात कही सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों टीएमसी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अगर सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बानी तो  टीएमसी सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने रैली में कांग्रेस का नाम लिए बिना  सीटों का बंटवारा ना करने पर  आलोचना भी  की.

 

You can share this post!

राहुल को मंदिर जाने से रोका, धरने पर बैठे राहुल गांधी

असम में जारी सरकार और राहुल में टकराव, राहुल गांधी का आरोप, छात्रों से बात करने से रोका

Leave Comments