Home / भारत

कोलकाता रेप-मर्डर केस: देश भर के डॉक्टर्स में गुस्सा , हड़ताल की घोषणा 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी अब मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.

कोलकाता रेप-मर्डर केस: देश भर के डॉक्टर्स में गुस्सा , हड़ताल की घोषणा 

कोलकाता के आरजी  कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को  पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी अब  मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.देश भर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.बीएमसी और महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी एमएआरडी ने भी विरोध दर्ज कराया है.एमएआरडी ने हड़ताल करने का एलान किया है.बीएमसी और एमएआरडी ने कहा- 13 अगस्तकी सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर नॉन इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं पर रोक की घोषणा करते हैं.

कोलकाता में डॉक्टर से रेप मर्डर पर गुस्सा, केंद्र से लगाई गुहार; देशभर में  डॉक्टर आज करेंगे हड़ताल | Kolkata rape-murder Junior doctor Doctors across  the country strike CBI ...

ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं की जातीं.उन्होंने 

मामले की  केंद्रीय एजेंसी से जांच,सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने सहित तमाम मांगें रखीं हैं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी कहा  है कि 12 अगस्त से देश भर में हड़ताल की जाएगी.दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.उन्होंने वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी हैं. 

You can share this post!

माधबी बुच की सफाई ; हिंडनबर्ग ने फिर उठाए सवाल;आरोप सफाई का दौर जारी 

पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक रोक

Leave Comments