Home / राजस्थान

खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है

खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है.खड़गे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे.इस दौरान खड़गे ने कहा, 'आपकी 56 इंच की छाती है, लोग कहते हैं. मैं तो टेप लेकर मापा नहीं. कहते हैं कि मैं नहीं डरूंगा. अरे आप डरते नहीं हैं तो चीन को हमारा बहुत सा भाग क्यों छोड़े? वो अंदर घुसकर आ रहे हैं. आप क्या नींद ले रहे हो. आप नींद की गोली खाए हो? क्या राजस्थान के खेतों में से अफीम ले जाकर खाए या वो खिलाए हैं क्या?

मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, पीएम मोदी और केसीआर को लेकर की विवादित  टिप्पणी | Mallikarjun Kharge words got worse again now he attacked PM Modi  father | TV9 Bharatvarsh

बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों को नए नाम दिए हैं.भारत ने चीन के इन दावों को ख़ारिज करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताया है.

 

You can share this post!

कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में बड़ा दिल दिखाते हुए हितों से समझौता किया;पायलट

मोदी सरकार के 10 साल  हताशा से भरे ;सोनिया गांधी 

Leave Comments