Home / उत्तर प्रदेश

विदेश मंत्रालय में ISI का एजेंट,यूपी ATS  ने  किया गिरफ्तार, 

गिरफ्तार आईएसआई एजेंट पर भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टीट्यूट की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना बाहर भेजने का आरोप है .

विदेश मंत्रालय में ISI का एजेंट,यूपी ATS  ने  किया गिरफ्तार, 

UP में दिखा ATS का जबरदस्त एक्शन, ISI एजेंट को मेरठ से दबोचा…..

गिरफ्तार आईएसआई एजेंट  पर  भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टीट्यूट की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना बाहर भेजने का आरोप है .यूपी एटीएस ने विदेश मंत्रालय में तैनात एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र सिवाल नाम के कर्मचारी  पर ISI के लिए काम करने का आरोप है. सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है. वह मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है. 

कौन है सत्येंद्र सिवाल? कैसे चढ़ा UP ATS के हत्थे और ISI को भेजे क्या-क्या  सीक्रेट; जानें सबकुछ | देश News, Times Now Navbharat

आईएसआई के इस एजेंट  पर आरोप है कि वह भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टीट्यूट की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना बाहर भेज रहा था. एटीएस मेरठ यूनिट से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है. एटीएस की टीम ने उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान बरामद किया है. यूपी एटीएस अभी उससे और पूछताछ कर रही है.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला सतेंद्र गिरफ्तार,  Moscow से Pakistan भेज रहा था आर्मी के सीक्रेट्स - UP ATS arrested Indian  citizen who was spying ...

सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस को कई जगह से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स  की ओर से विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को  रुपयों का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित  महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं . इन सूचनाओं के बाद यूपी एटीएस की टीम एक्टिव हुई और  सिवाल पर नजर रखना शुरू किया. जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ कर गिरफ्तार किया  गया.

UP ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय  कर्मचारी को किया गिरफ्तार - big success for up ats indian employee arrested  for spying for

गौरतलब है कि पिछले साल ही यूपी एटीएस ने हापुड़ और गाजियाबाद से दो लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी किया 

 

You can share this post!

अखिलेश के निशाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यूपी सरकार ने पेश किया  बजट, बजट में किसान, युवा, महिलाओं पर रहा फोकस

Leave Comments