ज्ञानवापी परिसर; व्यास तहखाने में पूजा पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष के पूजा करने पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया है.मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला दिया.
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के इस फैसले का मतलब यह हुआ कि 31 जनवरी और एक फरवरी की दरम्यानी रात से ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में शुरू हुई पूजा आगे भी जारी रहेगी.
Leave Comments