Home / उत्तर प्रदेश

डबल इंजन की सरकार मतलब बेरोजगारी पर डबल मार,बोले राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरोजगारी के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है.उन्होंने बीजेपी के डबल इंजन सरकार के नारे की आलोचना करते हुए कहा है कि इसका मतलब है बेरोजगारों पर डबल मार

डबल इंजन की सरकार मतलब बेरोजगारी पर डबल मार,बोले राहुल गांधी 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरोजगारी के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है.उन्होंने बीजेपी की ओर से दिए जाने वाले डबल इंजन सरकार के नारे की आलोचना करते हुए कहा है कि इसका मतलब है बेरोजगारों पर डबल मार पड़ेगी.

डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार! BJP पर राहुल ने साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट कर कहा, डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों  पर डबल मार आज बेरोजगारी की बीमारी से यूपी का हर तीसरा युवा ग्रसित है. जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स लाइन लगाकर खड़े हैं. पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो रिजल्ट का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर ज्वाइनिंग के लिए कोर्ट का चक्कर.


Double engine government means double hit on unemployed Congress leader Rahul  Gandhi attacks BJP - डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार, सिपाही  भर्ती में उमड़ी भीड़ को लेकर राहुल का

उन्होंने लिखा, सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों साल इंतज़ार कर लाखों छात्र ओवरएज हो चुके हैं. निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र डिप्रेशन का शिकार होकर टूट रहा है. और इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो मिलती हैं उसे पुलिस की लाठियां. राहुल ने लिखा, एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है. कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

 

You can share this post!

देश में डर और नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- बोले राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  संभल में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी.

Leave Comments