Home / भारत

टीएमसी और कांग्रेस में बढ़ा टकराव ,पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी चुनाव

इंडी गठबंधन की सदस्य टीएमसी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर टकराव की खबरें सामने आती रही हैं | अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी ममता बनर्जी की नाराजगी सामने आई है |

टीएमसी और कांग्रेस में बढ़ा टकराव ,पश्चिम बंगाल में  ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी  चुनाव 

इंडी गठबंधन की सदस्य टीएमसी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर  टकराव की खबरें  सामने आती रही हैं | अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी ममता बनर्जी की नाराजगी सामने आई है |

Rahul Gandhi is PM Modi's biggest TRP: Mamata Banerjee - India Today

ममता बनर्जी ने कहा, वो राज्य में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, उन्हें कम से कम मुझे बताना चाहिए था कि दीदी मैं आपके राज्य में आ रहा हूं. उन्होंने मुझे नहीं बताया| वहीँ सीट शेयरिंग पर ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, 'सीट शेयरिंग को लेकर हमारी किसी से कोई बात नहीं हुई है. हम इंडिया गठबंधन के साथी हैं. हमने तय किया है कि हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे. देश के स्तर पर हम चुनाव के बाद तय करेंगे. हम सेक्यूलर पार्टी हैं. हम बीजेपी से अकेले लड़ सकते हैं.इसके पूर्व ममता कांग्रेस को  बहरामपुर और मालदा दक्षिण सीट  देने के लिए ही  तैयार थीं  जिसके बाद से दोनों दलों के बीच तनातनी चल रही है.

Adhir calls Bengal CM 'opportunist' moments after Rahul says 'we're close'  | Latest News India - Hindustan Times

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता पर पलटवार करते हुए उनको मौक़ापरस्त  और कहा बताया और कहा  उनकी पार्टी ममता की मदद के बिना ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी.गौरतलब है की पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीट हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में टीएमसी 22, बीजेपी 18 सीटों पर जीतने में सफल रही थी.

 

You can share this post!

राहुल गांधी और असम के मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग और टकराव जारी

देश में २४ करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर ,नीति  आयोग की रिपोर्ट,९ साल में दिखा बदलाव  

Leave Comments