एक तरफ़ भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही है , ऐसे में भारत चीन सीमा पर गलवान के बाद भी झड़प की ख़बरें आ रही हैं चर्चा के दौरान ही पूर्वी लद्दाख में भारत के नियंत्रण वाले इलाक़े पर कब्ज़ा करने के लिए चीनी सैनिकों के हमला करने की खबर अब सामने आई है
ऑनलाइल न्यूज़ पोर्टल द प्रिंट की ख़बर के अनुसार, सितंबर 2021 से लेकर नवंबर 2022 के बीच पूर्वी लद्दाख में कम से कम दो बार चीनी सैनिकों से भारतीय सौनिकों की पोज़िशन पर हमले किए.
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसमें कई चीनी सैनिक घायल हुए.
वेबसाइट के मुताबिक बीते दिनों भारतीय आर्मी के दो कमांड ने नए सैनिकों के लिए समारोह का आयोजन किया था, इसी दौरान भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प की बात सामने आई.
समारोह के दौरान इन झड़पों में भारतीय सैनिकों की बहादुरी की तारीफ़ की गई, सैनिकों के ख़ुफ़िया मुहिम का भी ज़िक्र किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
Leave Comments