Home / भारत

बीजेपी का जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस

वोट नहीं डालने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अधिकृत प्रत्याशी को मदद नहीं करने की वजह से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

बीजेपी का जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस


 

हज़ारीबाग़ संसदीय सीट के लिए 20 मई को हुई वोटिंग के दौरान वोट नहीं डालने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अधिकृत प्रत्याशी को मदद नहीं करने की वजह से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. झारखंड बीजेपी के महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इससे संबंधित पत्र भेजकर जयंत सिन्हा से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है.सांसद आदित्य साहू ने पत्र में लिखा है, लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा श्री मनीष जायसवाल जी को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तबसे आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही संगठनात्मक कार्य में रुचि ले रहे हैं. इसके बावजूद लोकतंत्र के इस महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा. आपके द्वारा बरते गए इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है.

Jayant Sinha: न पार्टी के लिए किया प्रचार और न ही डाला वोट... BJP ने सांसद जयंत  सिन्हा को भेजा कारण बताओ नोटिस | Moneycontrol Hindi

 

भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के निर्देशानुसार आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में 2 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का कष्ट करें.जयंत सिन्हा हज़ारीबाग़ के मौजूदा सांसद हैं. वह नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे हैं लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था. 20 मई को इस सीट के लिए हुए मतदान के दौरान जयंत सिन्हा वोट देने नहीं पहुंचे.

 

You can share this post!

रामकृष्ण मिशन पर दिए बयान पर बढ़ा विवाद, ममता ने दी सफाई

किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए उठाएं कदम ;ओवैसी

Leave Comments