अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हिंसा रोकने के सवाल पर बाइडेन प्रशासन का जवाब
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हाल के दिनों में हुए हमलों पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है, राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन भारतीय और भारतीय अमेरिकी छात्र-छात्राओं पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो बाइडन और उनका प्रशासन इस तरह के हमलों को रोकने के लिए लगातार काम में जुटा है.
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमला और उनकी हत्या के मामलों में हाल ही के दिनों में बढ़ोतरी हुई है. जॉन किर्बी ने कहा, नस्ल, लिंग या धर्म या किसी भी अन्य कारण से हिंसा की कोई जगह नहीं है. अमेरिका में ये बिलकुल भी मंजूर नहीं है.
Leave Comments