Home / उत्तर प्रदेश

मोदी के खिलाफ  अजय राय 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. अजय राय वाराणसी सीट से फिर एक बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं

मोदी के खिलाफ  अजय राय 


 

कांग्रेस ने  लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक अजय राय वाराणसी सीट से फिर एक बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.वाराणसी नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है. लिहाज़ा अजय राय चर्चा में हैं. अजय राय 2014 और 2019 के चुनाव में भी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े थे.लेकिन दोनों बार वो नाकाम रहे.

पीएम मोदी से दो बार हारने वाले उम्मीदवार को कांग्रेस ने वाराणसी से दोबारा  उम्मीदवार बनाया

अजय राय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी.1996 से लेकर 2007 तक वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते. लेकिन लोकसभा का टिकट न मिलने पर वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए पांच बार के विधायक रह चुके अजय राय 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने चुनाव जीत लिया.लेकिन 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर वो इस सीट से हार गए. अजय राय को पिछले साल अगस्त में यूपी में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था.

 

You can share this post!

इलेक्टोरल बांड कालेधन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी;अखिलेश यादव

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत

Leave Comments