Home / उत्तराखंड

चमोली में फिर आपदा: गोविंदघाट में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब का संपर्क पुल क्षतिग्रस्त

चमोली जिले के गोविंदघाट में बुधवार सुबह एक बड़ा भूस्खलन हुआ

चमोली में फिर आपदा: गोविंदघाट में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब का संपर्क पुल क्षतिग्रस्त

चमोली जिले के गोविंदघाट में बुधवार सुबह एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

Hill Collapsed In Govindghat Chamoli Bridge Connecting Hemkund Sahib Got  Damaged Uttarakhand News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Chamoli  News:गोविंदघाट में अचानक टूटी पहाड़ी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने

मौसम विभाग के अनुसार, आठ मार्च से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं। मंगलवार को भी जिले में खराब मौसम रहा, जहां बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी।

हालांकि, दोपहर में  मौसम थोड़ा खुला और धूप निकली, लेकिन देर शाम होते-होते फिर से हालात बिगड़ गए। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई—बदरीनाथ धाम में अधिकतम -8°C और न्यूनतम -3°C, ज्योतिर्मठ में अधिकतम 4°C और न्यूनतम -1°C, जबकि औली में अधिकतम 3°C और न्यूनतम -2°C रहा। ठंड के प्रकोप के चलते लोग दिनभर घरों में दुबके रहे।

 

You can share this post!

उत्तराखंड ;चारधाम यात्रा होगी पहले से बेहतर: सीएम धामी

केदारनाथ रोपवे परियोजना: अब 8 घंटे की यात्रा होगी सिर्फ 36 मिनट में

Leave Comments