चमोली जिले के गोविंदघाट में बुधवार सुबह एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आठ मार्च से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं। मंगलवार को भी जिले में खराब मौसम रहा, जहां बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी।
हालांकि, दोपहर में मौसम थोड़ा खुला और धूप निकली, लेकिन देर शाम होते-होते फिर से हालात बिगड़ गए। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई—बदरीनाथ धाम में अधिकतम -8°C और न्यूनतम -3°C, ज्योतिर्मठ में अधिकतम 4°C और न्यूनतम -1°C, जबकि औली में अधिकतम 3°C और न्यूनतम -2°C रहा। ठंड के प्रकोप के चलते लोग दिनभर घरों में दुबके रहे।
Leave Comments