Home / धर्म

ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू,३० साल बाद मिला हक़ 

वाराणसी की जिला अदालत के फैसले पर ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू हो गई है || वाराणसी की जिला अदालत ने ३० साल बाद हिंदुओं के पूजा पाठ का अधिकार बहाल कर दिया

ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू,३० साल बाद मिला हक़ 

वाराणसी की जिला अदालत के  फैसले पर ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू हो गई है || गौरतलब है की बुधवार को  वाराणसी की जिला अदालत ने ३० साल बाद हिंदुओं के पूजा पाठ का अधिकार बहाल कर दिया जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित व्यास तहखाने में पूजा शुरू करने के निर्देश दिए थे  | इसके लिए अदालत ने प्रशासन को निर्देशित किया निर्देश के बाद  प्रशासन ने गुरुवार की सुबह ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करवा दी.

Gyanvapi What is the dispute about Vyasji s tahkhana will Nandi s wish be  fulfilled by the court s decision - ज्ञानवापीः व्यासजी के तहखाने का क्या है  विवाद, नंदी की मुराद

वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार  पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा  न्यायालय के  ऑर्डर का पालन किया गया है ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने के सामने की बैरिकेडिंग के बारे  में  उन्होंने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर का पालन  किया गया.

Gyanvapi Mosque Worship Started In Gyanvapi Campus After 31 Years Many  People Reached - Gyanvapi Mosque: व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद रातों  रात हुई पूजा, बैरिकेड भी हटाए गए |

वहीं इस मामले के एक वादी सोहन लाल आर्य ने गुरुवार को एएनआई से हुई बातचीत में पुष्टि की है कि व्यास तहखाने में जाने का रास्ता बन गया है, लेकिन दर्शन करने वालों को अभी वहां जाने की इजाज़त नहीं है.

ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा अधिकार, ये पूरा  मामला क्या है? - BBC News हिंदी

उन्होंने कहा, गुरुवार का दिन बहुत गौरवान्वित क्षण  है. ज़िला जज का  फ़ैसला अभूतपूर्व है . अभी वहां की सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं लेकिन अभी जनता को दर्शन करने नहीं दिया जा रहा है. 

 

You can share this post!

विश्व हिंदू परिषद की मांग, काशी विश्वनाथ के मूल स्थान को हिंदू समाज को सौंप दिया जाए.

विवादों में क्यों रहना चाहते हैं पंडित जी टोटके खत्म हो गए क्या ?

Leave Comments