अमेरिका लेबनान में समाधान चाहता है, संघर्ष नहीं; अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन ने लेबनान में राजनयिक समाधान और व्यापक संघर्ष को रोकने की उम्मीद जताई
- Published On :
14-Oct-2024
(Updated On : 14-Oct-2024 10:40 am )
अमेरिका लेबनान में समाधान चाहता है, संघर्ष नहीं; अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन ने लेबनान में राजनयिक समाधान और व्यापक संघर्ष को रोकने की उम्मीद जताई। उन्होंने एक फिर कहा कि इजराइल को हिजबुल्ला के खिलाफ खुद की रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन इजराइल द्वारा लेबनान पर लगातार हमलों से वह चिंतित भी हैं। उन्होंने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और संसद अध्यक्ष नबीह बेरी से फोन पर बात भी की।
![US Secretary of State Antony Blinken to visit India on July 27-28 - अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 जुलाई को आएंगे भारत दौरे पर, PM मोदी, जयशंकर से करेंगे मुलाकात ...](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/1200_-/2021/07/antony-blinken-ap-1627051948.jpg)
ब्लिंकन ने कहा, हम क्षेत्र में व्यापक संघर्ष को रोकने के लिए कोशिश जारी रखेंगे। हम सभी एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जहां लोग अपने घरों में वापस जा सकें। उनकी सुरक्षा हो सकें और बच्चे वापस से स्कूल जा सकें।
लेबनान के लोग भी यही चाहते हैं। हमारा मानना है कि ऐसा कूटनीतिक समझ के माध्यम से ही होगा।। हमारा ध्यान भी इस पर पूरी तरह से केंद्रित है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि लेबनान ईरान या हिजबुल्ला को देश की सुरक्षा और स्थिरता के रास्ते में आने की इजाजत नहीं दे सकता है। ब्लिंकन के बयान में इजराइल और ईरान के बीच संभावित युद्ध विराम पर कोई चर्चा का उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लेबनान के लोग देश की तरक्की में रूचि रखते हैं और वे भविष्य की जिम्मेदारी लेने के भी तैयार हैं। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका गाजा में मानवीय स्थिति को लेकर इजराइल के समक्ष चिंता व्यक्त कर रहा है।
Previous article
जबालिया रेफ्यूजी कैंप पर इजराइली हमला; 20 से ज्यादा लोगों की मौत
Next article
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का स्वास्थ्य बहुत अच्छा श्रेणी में
Leave Comments