Home / विदेश

गाजा  के उत्तरी हिस्से में चल रही लड़ाई इजराइल-हमास युद्ध का सबसे काला दौर;यूएन 

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकारों के प्रमुख वोल्कर टर्क का कहना है कि गाजा  के उत्तरी भाग में चल रही लड़ाई, इजराइल-हमास युद्ध का सबसे काला दौर है.

गाजा  के उत्तरी हिस्से में चल रही लड़ाई इजराइल-हमास युद्ध का सबसे काला दौर;यूएन 

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकारों के प्रमुख वोल्कर टर्क का कहना है कि गाजा  के उत्तरी भाग में चल रही लड़ाई, इजराइल-हमास युद्ध का सबसे काला दौर है.

इजराइल का कहना है कि वह हमास के लड़ाकों को संगठित होने से रोकने के लिए इन इलाकों  में जमीनी हमले कर रहा है.

 

वोल्कर टर्क ने कहा, इजराइली सेना पूरी आबादी को बमबारी, घेराबंदी और भुखमरी के जोखिम में डाल रही है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकारों के प्रमुख ने वैश्विक नेताओं से गाजा  के मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.वोल्कर टर्क ने कहा कि जिनेवा सम्मेलनों के तहत देशों का कर्तव्य है कि वे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सम्मान सुनिश्चित करें.

 

हालांकि इजराइली सेना ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस बयान पर तत्काल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी . लेकिन इज राइली सेना का कहना है कि उन्होंने छह अक्तूबर को गाजा  के उत्तरी क्षेत्र में सैकड़ों हमास लड़ाकों को मारा है और जबालिया से 45 हजार नागरिकों को निकाला है.

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा था कि वह उत्तरी गाजा  के अस्पतालों में इजराइली सेना की कार्रवाई से परेशान हैं .

You can share this post!

चीनी हैकर्स पर  डोनाल्ड ट्रंप का फोन टैप करने का शक 

ईरान के परमाणु और तेल ठिकाने से दूर रहे इजराइल ;बाइडन

Leave Comments