Home / विदेश

कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम होगी; ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम होगी.

कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम होगी; ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम होगी.जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा है,कनाडा में अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम की जाएगी.उन्होंने कहा हम कंपनियों के लिए कड़े नियम लेकर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वह पहले कनाडा के कर्मियों को काम पर क्यों नहीं रख सकती हैं.

भारत के पंजाब सहित अन्य राज्यों से काफी संख्या लोग काम करने के लिए कनाडा जाते हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री के इस कदम से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.कनाडा में भारत से लाखों की तादाद में छात्र पढ़ाई करने जाते हैं. दिसंबर 2023 के भारत के विदेश मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, कनाडा में भारत के दो लाख 30 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं.

18 लाख भारतवंशी कनाडा के नागरिक हैं और 10 लाख भारतीय कनाडा में रहते हैं. 

You can share this post!

खतरे में पीएम ट्रूडो की कुर्सी

तुर्की सेना की जवाबी कार्यवाही ;  इराक और सीरिया में किए हमले 

Leave Comments