Home / भारत

रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के  मैसेज नहीं भेजता एसबीआई ,जारी की   चेतावनी

एसबीआई ने मोबाइल पर टेक्स्ट, मेल या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए आने वाले रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के लिए चेतावनी जारी की है.

 रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के  मैसेज नहीं भेजता एसबीआई ,जारी की   चेतावनी

बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों के बीच एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक चेतावनी जारी की है.एसबीआई ने यह चेतावनी मोबाइल पर टेक्स्ट, मेल या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए आने वाले रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के लिए जारी की है.

एसबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए बैंक ग्राहकों से कहा, फ्रॉड करने वालों से सावधान रहें. यह देखा गया है कि धोखाधड़ी करने वाले एसएमएस या व्हाट्सएप पर एसबीआई रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं.

 

 

एसबीआई का कहना है, कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी इस तरह के संदेश, एसएमएस या व्हॉट्सएप पर नहीं भेजता है. कृपया इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और अनजान फाइलों को डाउनलोड ना करें.

पिछले कुछ दिनों के दौरान लोगों से डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉड  की घटनाएं तेजी  से बढ़ी हैं. हाल के दिनों में कुछ डिजिटल फ्रॉड  की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिनमें लोगों को लाखों रुपये तक गंवाने पड़े हैं.

You can share this post!

नियंत्रित होगा  पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी नदी का पानी

योगी आदित्यनाथ जैसा बनना होगा; गृह मंत्री पर भड़के पवन कल्याण 

Leave Comments