डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के गिरने का सिलसिला जारी है
- Published On :
12-Nov-2024
(Updated On : 12-Nov-2024 10:28 am )
डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है और यह 84.38 तक पहुंच गया है.अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद यह आशंका भी बनी हुई है कि वो अपने दूसरे कार्यकाल में आयातित सामानों पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं.
इसका असर चीनी युआन और भारतीय रुपये पर लगातार देखा जा रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की चुनौतियों से निपटने और अपनी धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए चीन नए उपाय कर रहा है.ट्रंप ने चुनाव जीतने के लिए जो वादे किए थे उनमें से चीन के उत्पादों पर 60% तक भारी आयात शुल्क लगाना भी शामिल था.
Previous article
अमेरिका को लेकर दुनिया के कई देशों में घबराहट, लेकिन भारत में नहीं; जयशंकर
Next article
मणिपुर; जिरीबाम में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू
Leave Comments