राम मंदिर बना देश का तीसरा सबसे बड़ा आय अर्जित करने वाला मंदिर, 700 करोड़ के पार पहुंची सालाना आय
राम मंदिर भारत के शीर्ष आय अर्जित करने वाले मंदिरों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- Published On :
19-Feb-2025
(Updated On : 19-Feb-2025 11:06 am )
राम मंदिर बना देश का तीसरा सबसे बड़ा आय अर्जित करने वाला मंदिर, 700 करोड़ के पार पहुंची सालाना आय
अयोध्या: राम मंदिर भारत के शीर्ष आय अर्जित करने वाले मंदिरों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जिससे उसने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर को भी पीछे छोड़ दिया है।

अयोध्या बनी पर्यटन व आस्था का केंद्र
श्रद्धालुओं की संख्या:
दैनिक आगमन: 2 से 5 लाख
रोजाना चार लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं
महाकुंभ के दौरान दान में 15 करोड़ रुपये का योगदान
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन के महासचिव प्रो. विनोद श्रीवास्तव के अनुसार, आय के मामले में शीर्ष भारतीय मंदिर:
1 तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (आंध्र प्रदेश): ₹1500-1650 करोड़
2 श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (केरल): ₹750-850 करोड़
3 राम मंदिर (अयोध्या): ₹700+ करोड़
बढ़ते श्रद्धालुओं के कारण सुविधाओं की मांग बढ़ी
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में यातायात और ठहरने की सुविधाएं मजबूत की जा रही हैं।
होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की भारी मांग
दान के मामले में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं
राम मंदिर केवल धार्मिक केंद्र ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश और भारत की अर्थव्यवस्था को भी गति दे रहा है।
Next article
हार्वर्ड प्रोफेसर्स भी हुए महाकुंभ के मुरीद, बताया परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम
Leave Comments