Home / भारत

रायबरेली या वायनाड दुविधा में राहुल गांधी 

लोकसभा चुनाव में अपनी दोनों सीटों से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दुविधा में दिख रहे हैं.

रायबरेली या वायनाड दुविधा में राहुल गांधी 

लोकसभा चुनाव में अपनी दोनों सीटों से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘दुविधा’ में दिख रहे हैं. राहुल गांधी को केरल की वायनाड या उत्तर प्रदेश की रायबरेली में से कोई एक सीट छोड़नी होगी. वायनाड के एक दौरे में राहुल गांधी ने कहा वो इस बात को लेकर ‘दुविधा’ में हैं कि संसद में किस सीट का प्रतिनिधित्व करें.

दुविधा में हूं, क्या चुनूं? रायबरेली या वायनाड? ' वायनाड से जीत हासिल करने  के बाद बोले

उन्होंने कहा, ''मुझे छोड़ कर हर किसी को इसका जवाब पता है. राजनीति में हर शख़्स को सब कुछ मालूम होता है, सिवाय उसके जो राजनीति कर रहा है. केरल में एडवन्ना, मलप्पुरम, कालपेट्टा और वायनाड की सभाओं में उन्होंने कहा कि वो जो भी फ़ैसला करेंगे उससे वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों के लोग ख़ुश होंगे.राहुल के भाषण में वायनाड सीट छोड़ने के संकेत मिल रहे थे. उन्होंने कहा, ''आप लोगों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया. मेरे लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. मैं आप लोगों के प्रेम को जिंदगी भर याद रखूंगा.

You can share this post!

पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बने अरुणाचल के सीएम

कुवैत; 45 भारतीयों के शव लेकर इंडियन एयरफोर्स का विमान कोच्चि रवाना

Leave Comments