Home / भारत

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-इससे कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प

कनाडा में खालिस्तानी कट्‌टरपंथियों को सरकार ने दे रखी है खुली छूट

नई दिल्ली। कनाडा के हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। पीएम ने एक्स पर लिखा कि मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

पीएम ने यह भी लिखा कि हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि पूजा के सभी स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी की निंदा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कैसे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है। बाहर खालिस्तान समर्थक लोग नारेबाजी कर रहे हैं और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसी घटना रोकने के लिए सरकार से कड़े कदम उठाने को कहा है।

खालिस्तानियों ने किया था हमला

उल्लेखनीय है कि कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास रविवार को खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। उन्होंने मंदिर में रहे लोगों के साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में लोग एक-दूसरे पर हमला करते और डंडों से वार करते नजर आए। यह घटना मंदिर के आसपास के क्षेत्र में हुई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

You can share this post!

चुनाव आयोग ने बदली उपचुनाव की तारीख यूपी, केरल और पंजाब में अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

नियंत्रित होगा  पाकिस्तान में व्यर्थ बहने वाला रावी नदी का पानी

Leave Comments