Home / भारत

ममता ने दिया झटका,पंजाब में आप ने भी दिखाए तेवर ,कांग्रेसी नेताओं को आस होगा सब ठीक 

इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है | ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है वही पंजाब में आप ने भी अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है

ममता ने दिया झटका,पंजाब में आप ने भी दिखाए तेवर ,कांग्रेसी नेताओं को आस होगा सब ठीक 

INDI Alliance Meeting: Leaders of INDI Alliance reach Delhi for meeting |  Uday India

इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है | ममता बनर्जी ने  पश्चिम बंगाल में  अकेले लोकसभा का चुनाव  लड़ने का एलान किया है वही पंजाब में आप ने भी गठबंधन को धता बताते हुए अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है की पार्टी पंजाब में सभी १३ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी | ममता के बयान  के बाद भी कांग्रेस नेताओ को  आस है कि  सब ठीक हो जाएगा | इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शक्ति है हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. वही राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी मानना है की आगे सब कुछ अच्छा होगा 

Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat seeks disqualification of nine  rebel MLAs - The Economic Times

गौरतलब है की राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी ममता बनर्जी की आपत्ति सामने आई थी उन्होंने कहा था कि  यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन, हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया 

 

 

You can share this post!

देश में २४ करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर ,नीति  आयोग की रिपोर्ट,९ साल में दिखा बदलाव  

ध्वजारोहण और झंडा फहराने में है खास अंतर,मायने भी हैं अलग

Leave Comments