Home / भारत

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: मरने वालों की संख्या कम से 8 , रेलमंत्री दार्जिलिंग रवाना

दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है.

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: मरने वालों की संख्या कम से 8 , रेलमंत्री दार्जिलिंग रवाना

दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई.इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है.

रेलमंत्री अश्नवी वैष्णव दर्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

रेल मंत्री इस्तीफा दें...

नॉर्दन रेलवे ने हेल्पलाइन कई हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर- लुमडिंग स्टेशन

03674263958

03674263831

03674263120

03674263126

03674263858

हेल्पलाइन नंबर-गुवाहाटी स्टेशन

03612731621

03612731622

03612731623

हेल्पलाइन नंबर- कटिहार

09002041952

9771441956

दार्जिलिंग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने थोड़ी देर पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, “कंचनजंघा एक्सप्रेस खड़ी थी और मालगाड़ी ने इसे पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और कहा है कि वह “अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति का जायजा लिया है.साथ ही रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं”

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने कहा- “एनएफआर जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्स पर लिखा है-“दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम,एसपी,डॉक्टर,एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”

You can share this post!

भारत ने यूक्रेन पीस समिट के साझा बयान से ख़ुद को अलग किया

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: राहुल गांधी बोले- 'मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे'

Leave Comments