कमला हैरिस ने फिर उठाए डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर सवाल, ट्रम्प ने दिया जवाब
कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर फिर सवाल खड़े किए हैं.
- Published On :
20-Oct-2024
(Updated On : 20-Oct-2024 10:55 am )
कमला हैरिस ने फिर उठाए डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर सवाल, ट्रम्प ने दिया जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों का प्रचार अंतिम दौर में है और इस दौरान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की सेहत पर फिर सवाल खड़े किए हैं.
हैरिस ने ट्रंप को लेकर कहा कि वह मीडिया के सामने आने से बचते हैं क्योंकि वे चुनाव प्रचार करने में थक रहे हैं.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXfKmmm5U9lW2ueJKFFqdPsXQil4NbixIgneMd0yyk1qTY51BbQg4Em_0ByrxiRMdshO_tFmgHI-bSuxVdgdREIlxYl9VVoqu-xhnCA48dp1LLeieJwlS_XYs1bsDhEYE1OzigyInimqG_7ea_Cvg_NlBy4?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा, ट्रंप के पास अमेरिका के लिए कोई भी योजना नहीं है. जैसा कि हमने देखा है कि वे केवल खुद पर ध्यान दे रहे हैं. वे बहस से बच रहे हैं और अपने इंटरव्यू को रद्द कर रहे हैं.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXfjgZTuDDPvyaiH6Ivr9jMnS75OSAFcPQp9lrPhpSObY487PDdogKzoM7kJmHYXvMQv3oX9XrMz-p2XtvOXXrL1a4obekmqrto_OubpSHlq5qMY7waBjbshdOLiT-ELr12Lzz-vfmj9GbFe2Q8RZl97v1k?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
हैरिस ने कहा कि अगर आप प्रचार में ही थक रहे हैं तो इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आप दुनिया के इस सबसे कठिन काम के योग्य भी हैं या नहीं?
इससे पहले पॉलिटिको एक्सटर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्रंप अभियान के एक सदस्य ने कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने थकावट की वजह से कुछ इंटरव्यू को कैंसल किया था.
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXfWuQP6VdOfQX4h0AnUJaa8R9pLEKDOWkh4TSNi5YAgZAWq3m2qKMytu-He6ZDpw-zMows9yTG472SIDd-o1DdC6M8p3O-Wv-DB0th6T8g5JiCX6gj6kdcRJ_M9A8mn7DgZF3YkzqHA8X2Kozl14p9sMss?key=tK-BD0G_T9frRk1mJJIcog)
कमला हैरिस के बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हैरिस ने मेरे ऊपर थकावट की वजह से मीडिया इंटरव्यू को कैंसल करने का आरोप लगाया है.ट्रंप ने कहा, मैंने पिछले 48 दिनों से आराम नहीं किया है. हैरिस हारी हुई हैं और उनके अंदर कोई भी ऊर्जा नहीं बची है.
Next article
चीन ने ताइवान पर हमला किया तो लगा देंगे भारी टैरिफ ; ट्रंप
Leave Comments