ईरान पर इजराइली हमला ;इराक ने बंद किए सभी एयरपोर्ट
इराक के परिवहन मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को देखते हुए देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.
- Published On :
27-Oct-2024
(Updated On : 27-Oct-2024 08:29 am )
ईरान पर इजराइली हमला ;इराक ने बंद किए सभी एयरपोर्ट
इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. ईरान की पश्चिमी सीमा इराक से लगती है. इराक के परिवहन मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को देखते हुए देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.
रॉयटर्स ने इराक की सरकारी मीडिया एजेंसी आईएनए के हवाले से कहा है कि नई सूचना जारी होने तक क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए देश के पूरे एयर ट्रैफिक और सभी हवाई अड्डों की सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
सीरिया के सरकारी मीडिया सना के मुताबिक सीरिया की राजधानी दश्मिक के पास भी धमाकों की आवाज को सुना गया है.हमलों में मध्य और दक्षिणी सीरिया में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
Next article
ईरान पर इजराइली हवाई हमला ;इजराइल ने दी थी सूचना; अमेरिका
Leave Comments