ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा इजराइल ;दस्तावेज लीक
अमेरिका के दो बेहद खुफिया दस्तावेज लीक दस्तावेजों में ईरान पर इजराइल के हमले के लिए सैन्य तैयारियों का जिक्र है
- Published On :
21-Oct-2024
(Updated On : 21-Oct-2024 10:47 am )
ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा इजराइल ;दस्तावेज लीक
अमेरिका के दो बेहद खुफिया दस्तावेज लीक दस्तावेजों में ईरान पर इजराइल के हमले के लिए सैन्य तैयारियों का जिक्र है। लीक दस्तावेज अमेरिका की नेशनल जियोस्पेशियल इंटेलीजेंस एजेंसी के हैं। ये एजेंसी अमेरिका के जासूसी उपग्रहों द्वारा ली जाने वाली तस्वीरों और सूचनाओं का विश्लेषण करती है। लीक दस्तावेजों में इजराइल की सेना के अभ्यासों और परिचालन के बारे में जानकारी है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 15 और 16 अक्टूबर की तारीख वाले दो दस्तावेजों को टेलीग्राम पर ईरान समर्थक यूजर्स द्वारा प्रसारित किया गया था। लीक दस्तवाजे में इजराइल सेना के सैन्य अभ्यास का विश्लेषण है, जो ईरान पर जवाबी हमले की तैयारी जैसा लग रहा है। गौरतलब है कि इजराइल और ईरान के बीच लंबे समय से तनाव काफी बढ़ा हुआ है।
लीक दस्तावेजों में से एक का शीर्षक इजरायल: वायु सेना ईरान पर हमले की तैयारी कर रही है और इसमें हाल ही में किए गए इजराइल सैन्य अभ्यास की रूपरेखा दी गई है। इन तैयारियों में कथित तौर पर हवा से हवा में विमानों में ईंधन भरने के अभियान, खोज और बचाव अभियान, और संभावित ईरानी हमलों के मद्देनजर मिसाइल प्रणालियों की पुन-स्थापित करना शामिल है। दूसरे दस्तावेज में हथियारों और अन्य सैन्य संपत्तियों को रणनीतिक स्थानों पर ले जाने के इजराइल प्रयासों का खुलासा किया गया है। इन लीक दस्तावेजों से पता चलता है कि इजराइल, ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। वहीं इन खुफिया दस्तावेजों के लीक ने कथित तौर पर अमेरिकी सरकार के भीतर हड़कंप मचा दिया है।
Next article
शी जिनपिंग जानते हैं, मैं क्रेजी हूं ; ट्रंप
Leave Comments