Home / विदेश

ईरान पर इजराइली हमले की योजना के दस्तावेज लीक मामला ; अमेरिका कर रहा जांच

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने यह पुष्टि की है कि अमेरिका, ईरान पर इजराइली हमले की योजना से जुड़े लीक दस्तावेजों  की जांच कर रहा है

ईरान पर इजराइली हमले की योजना के दस्तावेज लीक मामला ; अमेरिका कर रहा जांच

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने यह पुष्टि की है कि अमेरिका, ईरान पर इजराइली हमले की योजना से जुड़े लीक दस्तावेजों  की जांच कर रहा है.लीक हुए दस्तावेज में ईरान पर इजराइली हमले की योजनाओं को लेकर अमेरिकी आकलन मौजूद था.पिछले सप्ताह  लीक हुए दस्तावेजों  को ऑनलाइन पब्लिश भी कर दिया गया था.

 

 पब्लिश हुए दस्तावेजों में एक अक्टूबर को हुए ईरान के मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी करने इजराइली मिलिट्री की तस्वीरें शामिल हैं.अक्टूबर की शुरुआत मे ही ईरान ने इजराइल पर हमला किया था. अपने हमले में ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी.

You can share this post!

इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह किए हवाई हमले

रूस में एक-दूसरे को देख गले मिली पीएम मोदी और पुतिन, एयरपोर्ट पर लड्‌डू और ब्रेड-नमक से स्वागत

Leave Comments