रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार; SBI सर्वश्रेष्ठ भारतीय बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है
- Published On :
28-Oct-2024
(Updated On : 28-Oct-2024 10:27 am )
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार; SBI सर्वश्रेष्ठ भारतीय बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। आरबीआई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट मे कहा, गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में ए प्लस का पुरस्कार दिया गया है। ग्लोबल फाइनेंस द्वारा अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शक्तिकांत दास को यह सम्मान दिया गया।
दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ए प्लस रेटिंग दी गई है। वहीं ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई को 2024 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक भी घोषित किया है।
Next article
अगले साल से देश में शुरू हो सकती है जनगणना, 2026 तक चलेगी, कोराना के कारण 2021 में टल गई थी
Leave Comments