Home / विदेश

रूस ने बिजली संयंत्रों पर किया हमला ;यूक्रेन 

यूक्रेन और रूस के बीच स्थिति बिगड़ती जा रही है यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलें  दागी थी यूक्रेन के हमले पर रूस  ने जवाबी कार्यवाही की

रूस ने बिजली संयंत्रों पर किया हमला ;यूक्रेन 

यूक्रेन और रूस के बीच स्थिति बिगड़ती जा रही है यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलें  दागी थी यूक्रेन के हमले पर रूस  ने जवाबी कार्यवाही की  यूक्रेन ने बताया कि कि रूस ने जवाबी हमलों में उसके बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया है.

रूस ने यूक्रेनी बिजली संयंत्रों पर हमला किया, ऊर्जा प्रणाली पर और दबाव - द  न्यूयॉर्क टाइम्स

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने देश भर में इस तरह के हमले किए हैं. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशचें को ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, यूक्रेन का  एनर्जी सेक्टर एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दुश्मन के हमले की चपेट में है.. गुरुवार की सुबह यूक्रेन की वायु सेना ने चेतावनी दी थी कि रूस देश में अलग-अलग जगह हमले कर सकता है. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके एयर डिफेन्स  सिस्टम ने रात भर में चार इलाकों  में 25 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए  हैं.

 

 

You can share this post!

चिन्मय कृष्ण दास को  तुरंत रिहा करें ;शेख हसीना 

यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला रूस का बदला ; पुतिन 

Leave Comments