Home / विदेश

लेबनान में पेजर धमाके इजराइल ने किए; नेतन्याहू ने स्वीकारा 

इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिन्यामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना है कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाने वाले पेजर्स धमाके इजराइल ने किए थे

लेबनान में पेजर धमाके इजराइल ने किए; नेतन्याहू ने स्वीकारा 

इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिन्यामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना है कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाने वाले पेजर्स धमाके इजराइल ने किए थे.इजराइली ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने लेबनान में पेजर धमाके पर नेतन्याहू के हवाले से कहा, हिजबुल्लाह ने चेतावनी को नजरअंदाज किया.नेतन्याहू हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मौत में इजराइली जिम्मेदारी को भी स्वीकार किया है.

 

 

उन्होंने कहा कि ये दोनों ही हमले उनके आग्रह पर और सुरक्षा अधिकारियों के विरोध के बावजूद किए गए थे.इजराइल ने पहली बार आधिकारिक तौर पर दोनों हमलों की जिम्मेदारी को स्वीकार किया है.साथ ही इजराइली प्रधानमंत्री ने यह भी माना है कि डोनाल्ड ट्रंप इजराइल को लेकर ईरान के खतरे के बारे में पूरी तरह से सहमत हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ट्रंप के साथ यह बातचीत बहुत सार्थक थी. हम ईरानी खतरे और इसके सभी आयामों पर पूरी तरह से सहमत हैं. हम शांति, विकास और दूसरे क्षेत्रों में भी इसराइल के लिए बड़े अवसरों को देख रहे हैं.

You can share this post!

हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता से पीछे हटा कतर 

भारत के प्रति नरम रुख रखने वाले इंडिया कॉकस के प्रमुख माइक वाल्ज होंगे   ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार, 

Leave Comments