Home / विदेश

फ्रांस और इग्लैंड के बीच समुद्र पार करने की कोशिश; आठ की मौत

फ्रांस से इंग्लैंड की ओर जान जोखिम में डालकर समुद्र के रास्ते जाने की कोशिश अक्सर होती रहती है ऐसी ही एक कोशिश इस बार आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है

फ्रांस और इग्लैंड के बीच समुद्र पार करने की कोशिश; आठ की मौत

फ्रांस से इंग्लैंड की ओर  जान जोखिम में डालकर समुद्र के रास्ते जाने की कोशिश अक्सर होती रहती है ऐसी ही एक कोशिश इस बार  आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी  है. फ्रांसीसी पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.रबर की इस नाव  में करीब 50 लोग सवार थे. तट से निकलने के कुछ देर बाद ही नाव डूबने लगी थी.

 

इस घटना से दो सप्ताह पहले भी इस इलाके  में प्रवासियों से भरी नाव के डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें छह बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल थी.

 

You can share this post!

अमेरिका ने लगाए रूसी मीडिया पर नए प्रतिबंध, 

धरती पर वापस लौटा स्पेसएक्स का दल 

Leave Comments