देश 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा .
भारत के आर्थिक विकास पर पूरी दुनिया को भरोसा है. उम्मीद है कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा भरोसा जताया है कि देश 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. हालांकि, उन्होंने व्यापार बढ़ाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यापार के विकास और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए सीमा शुल्क विभाग से अपील की है. उन्होंने कहा कि कस्टम्स डिपार्टमेंट को अपना पूरा ध्यान व्यापार बढ़ाने में लगाना चाहिए. यदि कस्टम्स डिपार्टमेंट ने नवीन प्रयोग किए तो 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 2024 के अवसर पर एक लिखित संदेश में निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत के 'अमृत काल' के दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए व्यापार करने की प्रक्रिया आसान बनानी होगी. सभी को साथ आकर देश के नागरिकों के हित में काम करना होगा.
Leave Comments