Home / भारत

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस में फिर बढ़ा विवाद, कांग्रेस ने लगाया राहुल गांधी की यात्रा रोकने का आरोप

यात्रा के दौरान कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद प्रशासन पर आरोप जड़ा है कांग्रेस ने कहा है कि मुर्शिदाबाद प्रशासन यात्रा को रोकने के लिए कह रहा है.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी  और कांग्रेस में  फिर बढ़ा विवाद,  कांग्रेस ने लगाया राहुल गांधी की यात्रा रोकने का आरोप 


ममता सरकार ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को नहीं दी इजाजत', न्याय यात्रा के बंगाल  में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस का दावा - rahul gandhi bharat jodo nyay ...

पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की  भारत जोड़ो न्याय यात्रा  को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है. राहुल की  यात्रा मुर्शिदाबाद  में  है.

West Bengal: बंगाल सीमा में प्रवेश के साथ ही स्थगित हुई राहुल की न्याय  यात्रा, इन दिन दोबारा होगी शुरुआत - Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay yatra  postponed entering Bengal border will

यात्रा के दौरान कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद प्रशासन पर आरोप जड़ा  है  कांग्रेस ने कहा है कि मुर्शिदाबाद प्रशासन  यात्रा को रोकने के लिए कह रहा है. मुर्शिदाबाद के एएसपी माजिद ख़ान ने कहा कि चूंकि  माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है और यात्रा से छात्र-छात्राओं को दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए हमने कांग्रेस से कहा है की हम 

हम रैली और माइक का इस्तेमाल नहीं करने देंगे

INDIA Alliance Meeting in Mumbai but Congress CPM Attacks Mamata Banerjee  TMC in Bengal Election - India Hindi News - मुंबई में गलबहियां, बंगाल में  सीपीएम और कांग्रेस ने तृणमूल को बताया

इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि  राज्य सरकार ने  परीक्षा देने वालों को कहा है कि सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है. जबकि परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी.

उन्होंने कहा, हम  ड्रम और माइक का इस्तेमाल नहीं  करते हैं. ये  शांतिपूर्ण यात्रा है. हम तय समय पर यात्रा शुरू करेंगे.

 

You can share this post!

ओवैसी के निशाने पर अखिलेश,कसा तंज कहा दरी बिछाएं...जवानी कुर्बान, एक सीट मत मांगना भैया  से 

40 सीट भी नहीं जीत पाएगी  कांग्रेस: ममता बनर्जी का कांग्रेस पर तंज 

Leave Comments