चुराचांदपुर एसपी ऑफिस पर 400 लोगों की भीड़ का हमला
मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 300-400 लोगों की भीड़ ने आज एसपी चुराचांदपुर के कार्यालय पर हमला बोलने की कोशिश की और पत्थरबाजी की
- Published On :
16-Feb-2024
(Updated On : 16-Feb-2024 03:29 pm )
चुराचांदपुर एसपी ऑफिस पर 400 लोगों की भीड़ का हमला
मणिपुर पुलिस ने कहा गुरुवार रात को चुराचांदपुर जिले के एसपी ऑफिस पर भीड़ ने हमला कर दिया. मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 300-400 लोगों की भीड़ ने आज एसपी चुराचांदपुर के कार्यालय पर हमला बोलने की कोशिश की और पत्थरबाजी की. सुरक्षाबलों और आरएएफ ने आंसू गैस के गोले दाग कर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालात पर नजर रखी जा रही है.

दरअसल ये लोग कुकी समुदाय के थे जो समुदाय के ही एक हेड कॉन्स्टेबल के निलंबन से नाराज थे | हेड कॉन्स्टेबल सियामलाल पाल को हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया जिसके बाद भीड़ ने एसपी कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की.

हेड कॉन्स्टेबल सियामलाल पाल का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो हथियारबंद ग्रामीण वालंटियर के साथ बैठे दिखाई देते हैं. इसके बाद चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पुलिस आदेश में कहा गया है, एक अनुशासित पुलिस बल के सदस्य का यह बहुत ही गंभीर कदाचार है. आदेश के अनुसार, चुराचांदपुर जिला पुलिस से संबद्ध सियामलाल पाल के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो 14 फरवरी को हथियारबंद लोगों के साथ वीडियो बनाते दिखाई देते हैं.
Next article
कतर की कहानी, जेल से रिहा हुए नौसेना के पूर्व अफसर की जुबानी
Leave Comments