भारतीय मूल के चंद्रा आर्या ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में किया प्रवेश
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने की अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं कनाडा के भविष्य के लिए एक छोटी और अधिक प्रभावी सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूँ।"कर्नाटक, भारत में जन्मे चंद्रा आर्या ने देश को 'संप्रभु गणराज्य' बनाने, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने, नागरिकता आधारित टैक्स सिस्टम लागू करने और फिलिस्तीन को मान्यता देने जैसे प्रमुख वादे किए हैं।
उनकी इस घोषणा के बाद कनाडा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब वर्तमान प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है।चंद्रा आर्या के एजेंडे और उनकी भारतीय मूल की पृष्ठभूमि को लेकर कनाडाई और भारतीय समुदायों में व्यापक चर्चा हो रही है।
Leave Comments