हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है, ऑस्ट्रिया में बोले पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, शांति का संदेश दिया है
- Published On :
11-Jul-2024
(Updated On : 11-Jul-2024 11:32 am )
हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है, ऑस्ट्रिया में बोले पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, शांति का संदेश दिया है. रूस के दौरे के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था, राजनीति, नीतियों और ऑस्ट्रिया और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों का ज़िक्र किया.
![भारत ने दुनिया को 'बुद्ध' दिया, 'युद्ध' नहीं, ऑस्ट्रिया में बोले PM मोदी - india gave the world buddha not war said pm modi in austria-mobile](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_00_19_16746318700.jpg)
उन्होंने कहा, भारत और ऑस्ट्रिया के रिश्ते ऐतिहासिक रहे हैं. क़रीब 200 साल पहले वियना की यूनिवर्सिटी में संस्कृत की पढ़ाई शुरू हो गई थी.उन्होंने गांधी जी की शिष्या मीरा बेन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका अंतिम समय वियना में ही बीता था.
Next article
नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका
Leave Comments