यूक्रेन;राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया रूस को हराने का विक्ट्री प्लान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश की संसद के सामने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए विक्ट्री प्लान पेश किया.
- Published On :
18-Oct-2024
(Updated On : 18-Oct-2024 10:26 am )
यूक्रेन;राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया रूस को हराने का विक्ट्री प्लान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश की संसद के सामने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए विक्ट्री प्लान पेश किया.
जेलेंस्की ने संसद को बताया कि यह प्लान युद्ध को खत्म कर सकता है.
इस प्लान के मुख्य बिंदुओं में नेटो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण, रूस के अंदर लंबी दूरी तक हमला करने को लेकर सहयोगी देशों के प्रतिबंधों को हटाना और रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ जारी रखना शामिल हैं.
संसद को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने रूस की मदद करने के लिए चीन, ईरान और उत्तर कोरिया की भी आलोचना की और उन्हें अपराधियों का गुट कहा.
रूस ने जेलेंस्की के इस योजना को खारिज कर दिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन को होश में रहकर बात करने की जरूरत है.
Previous article
पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पैन की मौत,
Next article
अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश ;भारतीय सरकारी अधिकारी पर आरोप तय
Leave Comments