तिरुपति मंदिर; प्रसाद में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल ,नायडू ने रेड्डी को घेरा
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश की पूर्ववर्ती जगन मोहन
- Published On :
20-Sep-2024
(Updated On : 20-Sep-2024 10:47 am )
तिरुपति मंदिर; प्रसाद में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल ,नायडू ने रेड्डी को घेरा
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश की पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार पर निशाना साधा है.

नायडू ने कहा, कोई ये सोच भी नहीं सकता कि तिरुमला लड्डू को इस तरह अपवित्र किया जाएगा. पिछले पाँच सालों में उन्होंने तिरुमला की पवित्रता को भंग किया है.उन्होंने कहा, इस बात की पुष्टि हो गई है कि तिरुमला लड्डू के घी में जानवर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में जांच चल रही है. इसके लिए जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा दी जाएगी.

वहीं तेलुगू देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने दावा किया है, पिछली सरकार में प्रसाद के लड्डू के घी में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल हुआ है. प्रसाद के नमूनों के परीक्षण में पाया गया है कि इन लड्डुओं में मछली का तेल और बीफ चर्बी का इस्तेमाल हुआ है.
Next article
कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी; अमित शाह
Leave Comments