नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति (जीपीसी) की बैठक में विपक्षी सांसद लगातार अवरोध पैदा कर रहे हैं। सोमवार को हुई बैठक में भी हंगामा हुआ था और विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार किया था। मंगलवार को फिर ऐसा ही हुआ। विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के एक सदस्य ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
उल्लेखनीय है कि वक्फ बिल को लेकर जेपीसी देशभर के लोगों से सुझाव मंगा रही है। इसके लिए सोमवार को भी एक बैठक हुई थी। इस बैठक का विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया था। मंगलवार को हुई बैठक में भी संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला और अरविंद सावंत सहित कई विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक सदस्य ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। करीब एक घंटे तक अनुपस्थित रहने के बाद विपक्षी सदस्य बैठक में वापस आ गए। इधर, भाजपा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसद समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को अपशब्द कह रहे थे। बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी भी शामिल हुए। उन्होंने वक्फ बिल का विरोध किया।
Leave Comments