Home / विदेश

इजरायल की  संसद में घुसे गाजा  में बंधक लोगों के परिजन 

इजराइल के तमाम लोग अब भी गाजा में बंधक हैं | इन्ही बंधक लोगों के आक्रोशित परिजन सोमवार को इजराइल की संसद में घुस गए.

इजरायल की  संसद में घुसे गाजा  में बंधक लोगों के परिजन 

 

इजराइल के तमाम लोग अब भी गाजा में बंधक हैं | इन्ही बंधक लोगों के आक्रोशित परिजन   सोमवार को इजराइल की संसद  में घुस गए. जो तख्तियां लिए हुए थे  जिस पर लिखा था आप यहां नहीं बैठ सकते जब हमारे बच्चे वहां मर रहे हैं

Explainer: How Israel's Parliament, The Knesset, Works - I24NEWS

संसद में उस वक्त महत्वपूर्ण बैठक चल  रही थी बंधकों के  परिवार जन  सुरक्षा व्यवस्था को तोड़  सदन  पहुंच गए 

गौरतलब है कि अक्टूबर में  हमास के हमले के बाद बंधक बनाए गए 130 लोग अब तक हमास के कब्ज़े में हैं 

इजराइल हमास को पूरी तरह ख़त्म करने तक युद्ध की बात कह रहा है | वहीँ हमास की  इजराइल से सभी फिलिस्तीनी  नागरिकों को छोड़ने की मांग है | ऐसे में बंधक लोगों के परिजन न सिर्फ चिंतित है बल्कि उनमे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है | 

 

You can share this post!

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन की फिर एयर स्ट्राइक

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने की निंदा

Leave Comments