Home / भारत

भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है ;भारतीय विदेश मंत्रालय 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत को लेकर दिए गए बयान पर अब विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.

भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है ;भारतीय विदेश मंत्रालय 

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत को लेकर दिए गए बयान पर अब विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने जो सुना है वह इस बात की पुष्टि करता है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं- कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है. इस लापरवाह व्यवहार ने भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है 


 

सूत्रों के  मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि जब उन्होंने पिछले साल हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था, तब उनके पास केवल खुफिया  जानकारी थी और कोई ठोस सुबूत नहीं था.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय  के दौरान भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं. इसी सप्ताह   भारत ने कहा था कि उसने कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा समेत कई और राजनयिकों को वापस बुला लिया है. इसके साथ ही भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था.

 

You can share this post!

एससीओ का पहला लक्ष्य आतंकवाद,अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करना है ;जयशंकर 

हिंदी के विरोध में फिर उतरे तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, पीएम मोदी को पत्र लिखकर हिंदी समारोहों पर जताई आपत्ति

Leave Comments