डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की राष्ट्रपति बाइडन ने की निंदा
राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा की है.
- Published On :
14-Jul-2024
(Updated On : 14-Jul-2024 02:52 pm )
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की राष्ट्रपति बाइडन ने की निंदा
राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा की है.पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए हमले के बाद बाइडन ने सभी अमेरिकियों से एकजुट होकर इस तरह की हिंसा की निंदा करने की अपील की है.
![अमेरिका में इस तरह की हिंसा...', डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बाइडेन-ओबामा क्या बोले? - President Joe Biden condemns assassination attempt on Donald Trump prays for his well ...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/66932aa125c91-donald-trump-assassination-attempt-143215931-16x9.png?size=948:533)
हमले के एक घंटे के अंदर जारी एक बयान में, बाइडन ने कहा, हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए. यह बहुत ग़लत है.उन्होंने कहा, हम ऐसा होने की इजाज़त नहीं दे सकते. हम इसे माफ़ नहीं कर सकते.बाइडन ने कहा कि, यह सुनकर आभारी हूं कि वह (ट्रंप) सुरक्षित और स्वस्थ हैं. मैं उनके, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के भी आभारी हैं.
Next article
जानलेवा हमले के बाद ट्रंप ने दिया एकता का संदेश
Leave Comments