Home / भारत

नहीं चलेगी ओला की मनमानी;सीसीपीए

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण सीसीपीए ने कहा है कि ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला की मनमानी नहीं चलेगी

नहीं चलेगी ओला की मनमानी;सीसीपीए

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण सीसीपीए ने कहा है कि ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला की मनमानी नहीं चलेगी। सीसीपीए ने कंपनी ग्राहकों को रिफंड के लिए पसंदीदा तरीके का विकल्प चुनने की सुविधा देने का आदेश दिया है ताकि ग्राहक चाहें तो रिफंड सीधे अपने बैंक खाते में या कूपन के जरिये ले सके   

सीसीपीए ने आदेश में कहा, ओला अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक की जाने वाली सभी ऑटो राइड्स के लिए ग्राहकों को बिल या रसीद भी दे। इससे सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। सीसीपीए ने पाया कि जब भी ग्राहक ओला एप पर कोई शिकायत दर्ज करता है तो कंपनी अपनी नो-क्वेश्चन-आस्क्ड रिफंड पॉलिसी के तहत केवल एक कूपन कोड देती है। ग्राहक से यह नहीं पूछा जाता कि वह रिफंड किस रूप में चाहता है। यह कूपन कोड अगली राइड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।सीसीपीए ने माना कि उपरोक्त नियम ग्राहक अधिकारों का उल्लंघन है। 

गौरतलब है कि इस साल   ओला कैब्स के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर दो हजार से अधिक  शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें ज्यादातर शिकायतें बुकिंग के समय से ज्यादा किराया और उपभोक्ताओं को राशि वापस न करने की थीं

You can share this post!

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का हेलीकॉप्टर खेत में उतरा, उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण पायलट ने लिया फैसला

हर भारतीय आपका कर्जदार, रतन टाटा की  पूर्व प्रधानमंत्री को लिखी  चिट्ठी वायरल

Leave Comments