नाइजीरिया ;स्कूल की इमारत धंसने से 100 लोग दबे, अब तक कम से कम 21 की मौत
नाइजीरिया के उत्तर मध्य राज्य में एक स्कूल बिल्डिंग के धंसने से इसमें मौजूद 100 लोग दब गए हैं
- Published On :
13-Jul-2024
(Updated On : 13-Jul-2024 02:05 pm )
नाइजीरिया ;स्कूल की इमारत धंसने से 100 लोग दबे, अब तक कम से कम 21 की मौत
नाइजीरिया के उत्तर मध्य राज्य में एक स्कूल बिल्डिंग के धंसने से इसमें मौजूद 100 लोग दब गए हैं. स्थानीय मीडिया और समाचार एजेंसी एएफपी ने मरने वालों की संख्या अलग-अलग बताई है.नाइजीरिया के अख़बार 'पंच' ने मरने वालों की संख्या 17 बताई है, जबकि एएफपी ने कहा है कि अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है.
![The collapse of a school in northern Nigeria leaves 22 students dead, officials say | Fox 59](https://encrypted-tbn0.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcRg8RCb8tf-XXIrJYxcnd9McM-ZMCzEl3cBxA&s)
शुक्रवार की सुबह राज्य की राजधानी की सेंट एकेडमी स्कूल की बिल्डिंग धंस गई थी और उस वक़्त स्कूल में मौजूद 100 लोग इसमे फंस गए.नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी यानी नेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ’’मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि की जा रही है. अब तक मलबे में फंसे 40 बच्चों को बचा कर अस्पताल भेजा गया गया है.’
Previous article
नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका
Next article
नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड की सरकार गिरी
Leave Comments