मणिपुर में असम राइफल्स के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग खुद को भी मारी गोली
मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने इंडो-म्यांमार बॉर्डर के पास अपने छह साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार ली
- Published On :
24-Jan-2024
(Updated On : 24-Jan-2024 03:03 pm )
मणिपुर में असम राइफल्स के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग खुद को भी मारी गोली
मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने इंडो-म्यांमार बॉर्डर के पास अपने छह साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार ली . घटना 24 जनवरी, 2024 की सुबह की है | घटना पर असम राइफल्स ने साफ किया गया कि इस मामले का सूबे में जारी हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.

सूत्रों के अनुसार, घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब जवान छुट्टी बिताने के बाद लौटा था. घटना भारत-म्यांमार सीमा के पास दक्षिण मणिपुर में असम राइफल्स बटालियन के अंदर हुई . घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और घायलों को अस्पताल भेजा गया . फायरिंग में इस्तेमाल राइफल को कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुदकुशी करने वाले जवान के मोबाइल को कब्जे में लिया है |

मणिपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, दक्षिण मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के करीब तैनात असम राइफल्स बटालियन में असम राइफल्स के एक जवान के हाथों गोलीबारी की घटना हुई है. असम राइफल्स के एक जवान ने अपने सहयोगियों पर गोलीबारी की, जिसमें उनमें से छह घायल हो गए सभी घायल गैर-मणिपुरी हैं | बाद में जवान ने खुद को गोली मार ली| सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Next article
बंगाल राशन वितरण घोटाला ,टीएमसी नेता शेख शाहजहां फरार, ईडी ने फिर मारी रेड
Leave Comments