विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट एससीओ में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर पाकिस्तान के मेहमाननवाजी की तारीफ की है
- Published On :
19-Oct-2024
(Updated On : 19-Oct-2024 11:03 am )
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट एससीओ में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर पाकिस्तान के मेहमाननवाजी की तारीफ की है. पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री और पाकिस्तान की सरकार का उनकी मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया.
पाकिस्तान ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के 23वें सम्मेलन की मेजबानी की थी. एससीओ के सदस्य देशों में चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं.
एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, इस ऑर्गनाइजेशन का पहला लक्ष्य आतंकवाद,अलगाववाद और उग्रवाद का मुक़ाबला करना है और मौजूदा परिस्थितियों में यह और भी ज्यादा अहम हो जाता है.
Previous article
हिंदी के विरोध में फिर उतरे तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, पीएम मोदी को पत्र लिखकर हिंदी समारोहों पर जताई आपत्ति
Next article
अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश ;भारतीय सरकारी अधिकारी पर आरोप तय
Leave Comments