केरल से बीजेपी सांसद ने मोदी सरकार छोड़ने की ख़बरों से किया इनकार
अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने उन मीडिया रिपोर्टों को पूरी तरह से खारिज किया है जिनमें ये दावा किया गया था कि वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से अलग होना चाहते हैं
- Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 12-Jun-2024 04:50 pm )
केरल से बीजेपी सांसद ने मोदी सरकार छोड़ने की ख़बरों से किया इनकार
केंद्रीय मंत्री और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने उन मीडिया रिपोर्टों को पूरी तरह से खारिज किया है जिनमें ये दावा किया गया था कि वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से अलग होना चाहते हैं.सुरेश गोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
मीडिया के सामने की गई एक टिप्पणी के बाद सुरेश गोपी ने सोशल मीडिया पर अपना स्पष्टीकरण दिया है.समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्टों में सुरेश गोपी के हवाले से ये कहा गया कि उन्हें जल्द ही जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने की उम्मीद है ताकि क्योंकि वे और अधिक फ़िल्में करना चाहते हैं. इसके बाद नई सरकार में उनकी भूमिका को लेकर चर्चाएं ज़ोर पकड़ने लगीं.
गोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है, "कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ग़लत ख़बरें फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं. ये पूरी तरह से ग़लत है. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
Previous article
नवीन पटनायक ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दी बधाई
Next article
कनाडा के पीएम ट्रूडो से मिली बधाई पर पीएम मोदी ने दिया जवाब
Leave Comments