Home / भारत

असम ; 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

असम ; 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

 

असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई । उन्होंने कहा कि भूकंप सुबह 7:47 बजे ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर उदलगुरी जिले में 15 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया था।

असम के कई हिस्सों में 4.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं  | भारत समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड

भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान गुवाहाटी से लगभग 105 किमी उत्तर में और तेजपुर से 48 किमी पश्चिम में असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास था । पड़ोसी दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और बिस्वनाथ जिलों में भी लोगों को झटके महसूस हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी महसूस किया जा सकता है। किसी के घायल होने या किसी संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है

You can share this post!

बांग्लादेश;दुर्गापूजा के दौरान गड़बड़ी करने वाले 17 लोग गिरफ्तार 

कर्नाटक; मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने सरकार को लौटाई आवंटित जमीन

Leave Comments