Home / भारत

नए वायुसेना चीफ होंगे एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, इसी महीने की 30 तारीख को संभालेंगे कार्यभार

30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा एयर चीफ वी आर चौधरी

नई दिल्ली। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह देश के नए वायुसेना चीफ होंगे। 30 सितंबर को वे कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा एयर चीफ वी आर चौधरी 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। 1984 में वायुसेना में कमीशन प्राप्त करने वाले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह कई अहम पदों को संभाल चुके हैं। वह वाइस एयर चीफ के अलावा सेंट्रल एयर कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि एयर मार्शल सिंह एक फाइटर पायलट हैं। पिछले साल फरवरी में वाइस एयर चीफ बनने से पहले वे कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके पास अनेक तरह के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव है। वे ऑपरेशनल फाइटर स्कॉडन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाल चुके हैं। वे देसी लड़ाकू विमान तेजस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रह चुके हैं। सिंह ऐसे वक्त में कमान संभाल रहे हैं जब भारतीय वायुसेना लगातार तेजी के साथ अपने आधुनिकीकरण से गुजर रही है। एयर मार्शल सिंह को उनके असाधारण कार्य के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

You can share this post!

सिंधु जल समझौता;  पाकिस्तान को भारत से जल संधि के प्रावधानों के पालन की उम्मीद 

फरवरी 2025 तक आरबीआई कर सकता है ब्याज दरों में कटौती

Leave Comments